टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसियों की राडार पर आए अलागववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक आज दिल्ली पहुंचे। आतंकी फंडिग को लेकर एनआई लगातार मीरवाईज को दो बार सम्मन भेज चुकी थी। हालांकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीरवाइज हमेशा एनआईए के सामने पेश होने से मना करते रहे, लेकिन हाल ही में जब एनआईए ने तीसरा सम्मन भेजा और उनको पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया, तो अलगाववादी नेता मीरवाइज़ इस बार मना नहीं पाए। तीसरी बार सम्मन मिलने के बाद मजबूर हुए मीरवाइज़ उमर फारुक आज सुबह दिल्ली में स्थित एनआईए के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान मीरवाइज की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए थे।
इससे पहले मीरवाइज को 11 और 18 मार्च को एनआईए के समक्ष पेश होने के कहा गया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली में अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए जांच में शामिल होने से मना कर दिया था। मीरवाइज का कहना था कि अलगाववादी नेताओं को नोटिस केवल गलत धारणाओं, सूचना और दुर्भावना से जारी किया गया है। मीरवाइज़ ने कहा था के एनआईए श्रीनगर में जब कभी भी पूछताछ करना चाहेगी तब आ जाएंगे। हालांकि एनआईए ने श्रीनगर में पूछताछ को राजी नहीं हुई।