Breaking News

मोदी के पीएम पद की शपथ लेते ही निवेशकों के आए अच्छे दिन, सेंसेक्स में रिकॉर्ड उझाल

मोदी के पीएम पद की शपथ लेते ही निवेशकों के आए अच्छे दिन, सेंसेक्स में रिकॉर्ड उझाल

मोदी के पीएम पद की शपथ को लेकर बाजार इतना गर्म था कि उसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा। मोदी के शपथ लेते ही शेयर बाजार में भी ऐतिहासिक उझाल आया है। सेंसेक्स में 40,000 से ज्यादा का जबरदस्त उझाल देखने को मिला है। बता दें कि मोदी के शपथ लेते ही शेयर बाजार में यह उझाल आया है। शेयर बाजार में पहली बार इतना बड़ा उझाल देखने को मिला है।

बताते चलें कि 23 मई को मतगणना के दौरान जब BJP पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ रही थी तब भी सेंसेक्स में उझाल देखने को मिला था। कल 30 मई को मोदी के शपथ लेते ही शेयर बाजार ने इतिहास रचते हुए सेंसेक्स मे 40044 का आंकड़ा छु लिया। सेंसेक्स में आए इतने बड़े उझाल को देखते हुए कहा जा सकता है कि निवेशकों के अच्छे दिन आ गए है।

सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी भारी उझाल देखने को मिला है। निफ्टी जहां 10,000 और 11000 के बीच रहता था वह इस उझाल से 12000 के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले 6 जून को RBi क्रैडिट पॉलिसी का ऐलान होने वाला है। जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार के आते ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 2 साल में सेंसेक्स का यह आंकड़ा 50 हजार के पार जाने की उम्मीद है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *