नई दिल्ली (26जनवरी)- रेलवे ट्रैक पर कई यौवाओं ने सेल्फी/ स्टंट के कारण अपनी जान गंवाई है इस तरह के हादसों को देखकर रेल मंत्री ने देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि पिछले दिनों में उन्होंने ऐसे समाचार और वीडियो देखे जिसमें सेल्फी लेते हुए या स्टंट दिखाते हुए युवाओं के साथ दुर्घटनाएं हुई हैं, इन दुर्घटनाओं से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, हम थोड़ी सी समझदारी से इन चीजों से बच सकते हैं और अपने अमूल्य जीवन और समय को इस प्रकार दांव पर लगाने के स्थान पर उसे रचनात्मक कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। आप युवाओं पर देश का भविष्य टिका है,उन्होंने अपील की है कि अपने जीवन को इस प्रकार के जोखिम भरे कार्यों में डालने से बचें, सुरक्षित रहें, आपके माता-पिता व परिवार आपसे प्रेम करता है, उनके लिये अपने दायित्वों को समझें और रेलवेलाइन या ट्रेन में इस प्रकार के कार्य ना करें, तथा समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नये भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें।