Breaking News

ई-लाटरी से किसानों का चयन

Selection of farmers गाजियाबाद(3 दिसंबर2024) जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन), तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजशन के तहत यन्त्रों की विकास खण्डवार ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया है। सबसे पहले सी.एच.सी. ग्रामीण उद्यमी का ई-लॉटरी से कृषकों का चयन किया गया। इसी क्रम में मौजूद जन समुदाय के बीच कल्टीवेटर, रोटावेटर, चैपकटर, जीरो ट्रिल सीडड्रिल, लेजर लेण्ड लेवलर, तथा हैरों यन्त्र के लिए ई-लॉटरी से कृषकों का चयन किया गया।

सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 40 कृषक तथा ई-लॉटरी के लिए समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । यहां मौजूद किसानों जिनका चयन हुआ समिति के सामने पारदर्शी तरीके से यन्त्रों का चयन किया गया।

जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया। मौजूद जनसमुदाय ने ताली बजाकर बधाई और शुभकानाएँ दीं।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, गुफरान प्रगतिशील कृषक, मामचन्द प्रगतिशील कृषक, ललित त्यागी प्रगतिशील कृषक, सन्नी प्रगतिशील कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक

प्रबन्धक तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय से सहायक जिला सूचना

अधिकारी ने प्रतिभाग किया। ई-लॉटरी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यह आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः मौजूद कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक

गाजियाबाद(3 दिसंबर2024)  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आनलाईन पोर्टल पर प्राप्त 806 मामलों में चर्चा की गयी, जिसमें 671 पुराने व 135 नये मामले शामिल थे। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन लम्बित मामलों में अति शीघ्र चिकित्सक मन्तव्य आख्या आनलाईन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत मामलों में पुलिस विभाग को संबंधित पीड़िताओं के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।

उक्त बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम सचिदानन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, एसपीओ, अखिलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेद्र प्रताप सिंह, एलडीएम बुधराम मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *