school special गाजियाबाद(10फरवरी 2025) समुदाय सहायक (कम्युनिटी हेल्पर) के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रताप विहार के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में नन्हे मासूम कलाकारों ने कम्युनिटी हेल्पर के योगदान से शिक्षकों और अभिभावकों को बड़ी मासूमियत से पेशकर सभी मौजूद दर्शकों का मनमोह लिया। इसके लिए यूकेजी के बच्चों ने खुद को अंग्रेजी में अलग-अलग ड्रेस में मंच पर शिक्षक,डॉक्टर, पुलिस,स्वीपर, पेंटर,मेकेनिक कारपेंटर, हेल्परो के रूप में पेश किया । बच्चों की प्रभावशाली पेशकश को देखकर अभिभावक रोमांचित हो गए। यह प्रतिभाशाली पेशकश शिक्षिका ऐश्वर्य शर्मा की देखरेख में तैयार की गई।