Breaking News

disability scheme 2022 गाजियाबाद जिले के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर

OPPOSITION NEWS

sudhir tyagi district welfare officer
sudhir tyagi district welfare officer ghaziabad

गाजियाबाद जिले के 100 दिव्यांगों को मिलेंगी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल
गाजियाबाद (4 अगस्त 2022)- गाजियाबाद जिले के दिव्यांगों के लिए एक राहतभरी खबर आ रही है। गाजियाबाद जिले के दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल मिलने जा रही हैं। गाजियाबाद में फिलहाल 100 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि 100 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की खरीद के लिए कम्पनी को आर्डर दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में कुल 100 दिव्यांगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरित की जाएंगी।
इसमें खास बात यह है कि एक दिव्यांग को जीवन में एक ही मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक जो साधारण ट्राईसाईकिल है 3 साल में एक बार मिलती थी ।उन्होंने बताया कि पहले लाभार्थी को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल 42000 में ट्राई साइकिल मिलती थी इसमें 25000 सरकार देती थी बाकी लाभार्थी को देने होते थे। लेकिन अब 42000 की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सरकार दे रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।जिसमें उसे दिव्यांगता सर्टिफिकेट एक लाख 80 हजार रुपये तक का सालाना आय का सर्टिफिकेट, एक आधार कार्ड तथा एक फोटो लगाना होगा । श्री बताया ने कि जल्दी ही मोटराइज्ड साइक्लो का वितरण शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं। #disabilityscheme #disabilityschemeinghaziabad #ghaziabadnews #oppositionnews #districtwelfareofficerghaziabad

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *