Breaking News

Saphala Ekadashi: आइये जानें इस साल कब रखा जाएगा सफला एकादशी का व्रत?

पौष माह की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहते हैं। पौष महीने को बहुत हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है.19 दिसंबर 2022 को इस साल की आखिरी एकादशी है.पौष महीने की इस एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं. मान्‍यता है कि सफला एकादशी के दिन व्रत करने से और विधि-विधान से भगवान विष्‍णु की पूजा करने से हर काम में सफलता मिलती है.

कहा जाता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सफला एकादशी का व्रत उन लोगों को अवश्य करनी चाहिए, जो हर काम में असफल होते रहते हैं और खूब मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। सफला एकादशी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। सफला एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं। ऐसे में सफला एकादशी के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ आदि करने का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। आइये जानते हैं इस साल सफला एकादशी कब है?

सफला एकादशी 2022 तिथि और मुहूर्त
19 दिसंबर 2022 को एकादशी तिथि की शुरूआत सुबह 3 बजकर 32 मिनट से हो रही है। इसका समापन 20 दिसंबर 2022 सुबह 2 बजकर 32 मिनट पर होगा। ऐसे में सफला एकादशी का व्रत 20 दिसंबर को रखा जाएगा। इस दौरान भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा करें. वहीं सफला एकादशी व्रत के पारण के लिए शुभ समय 20 दिसम्बर 2022 की सुबह 08:05 से 09:13 के बीच रहेगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *