sambhav jansunwai गाजियाबाद(6 दिसंबर 2022) संभव जनसुनवाई में एक दर्जन से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण। मंगलवार को गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने संभव के अंतर्गत जनसुनवाई की जिसमें 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निस्तारण तत्काल कराया गया।
नगर आयुक्त ने सभी विभागीय अध्यक्षों को भी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए जलकल विभाग से एक शिकायत, निर्माण विभाग से दो शिकायत, स्वास्थ्य विभाग से पांच शिकायत, संपत्ति विभाग से एक शिकायत तथा संपत्ति कर से एक शिकायत प्राप्त हुई इस प्रकार 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, तथा योगेंद्र यादव जलकल विभाग से उपस्थित थे।
वायु प्रदूषण रोकने के लिए विशेष प्रयास
नगर आयुक्त गाजियाबाद डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की गति को रोकने के लिए लगातार गाजियाबाद नगर निगम प्रयासरत है जिसमें संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं समय-समय पर पानी के छिड़काव की कार्यवाही में तेजी लाना, रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा किए जा रहे कार्य में तेजी लाना, तथा अन्य ऐसे कार्य जिनसे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है कार्यवाही गाजियाबाद नगर निगम ने एक मशीन और बढ़ाते हुए self propelled road sweeper मशीन से धूल उठाने के कार्य में तेजी लाने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन शुभारंभ किया है ताकि गाजियाबाद शहर में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके जिसमें पार्षदों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है
नगर निगम ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा नगर निगम मुख्यालय में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्प चढ़ाते हुए पुष्पांजलि दी गई गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी बारी-बारी बाबासाहेब की प्रतिमा को पुष्प चढ़ाते हुए नमन किया, महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
भारतीय संविधान के जनक बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सभी गाजियाबाद नगर निगम परिसर में एकत्र हुएl अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, तथा गाजियाबाद नगर निगम संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
#sambhavjansunvai #ghaziabadnagarnigam #parinirvanadiwas #nitingour, #ghaziabadadministration #oppositionnews