पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पर सियासत लगातार जारी है। विपक्ष द्वारा बीजेपी को घेरने के लिए कभी एयरस्ट्राइक के सबूत तो कभी एयरस्ट्राइक को साजिश बताया जा रहा है। देश की सियासत आज एक बार फिर उस वक्त गर्मा गई जब इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सबूत मांग लिया। सैम पित्रोदा ने न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते भारत के एयरस्ट्राइक में क्या हुआ, कितने आतंकी मारे गए ये जानना जरुरी है।
आपको बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के फैक्ट मांगने वाले सैम पित्रोदा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। सैम पित्रोदा मनमोहन सरकार में पब्लिक इंफोरमेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के एडवाइजर भी रह चुके है। यही नहीं पित्रोदा 2019 के कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य भी है। कांग्रेस की पूरी विचारधारा सैम पित्रोदा के अंदर है। इसलिए ऐसी बात सैम पित्रोदा द्वारा क्यों की गई है, ये समझना मुश्किल नहीं है। पित्रोदा ने यहां तक कहा कि एक इंसीडेंट के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषा ठहराना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बातचीत करना चाहिए जंग नहीं।