Breaking News

जिलाधिकारी व एसएसपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था,जुमे के दिन मस्जिदों में कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

salah and namaz in lockdown vigilence on juma prayer जिलाधिकारी व एसएसपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था,जुमे के दिन मस्जिदों में कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
salah and namaz in lockdown vigilence on juma prayer

गाजियाबाद (12 जून 2020)- कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी शुक्ला ने शुक्रवार को जिला का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था
जाँची। साथ ही जुमे की नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया ।
दोनों अधिकारी भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन, डासना, मसूरी मुरादनगर तथा गाजियाबाद शहर के अन्य कई स्थानों का स्थल निरीक्षण करते हुए जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक एवं सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से जुमे की नमाज संपन्न कराने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को मस्जिदों में जुमे की नमाज को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर ही प्रदान किए गए। भ्रमण के दौरान मस्जिदों के इमाम तथा बुद्धिजीवी वर्ग के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें आगाह किया गया है कि जनपद में अभी कोरोना के संक्रमण का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। अतः सभी मस्जिदों में सभी नागरिकों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन की कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। डीएम एवं एसएसपी के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि यातायात के दौरान सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अपनी यात्रा के दौरान करें। दोपहिया वाहनों पर जिन नागरिकों के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध यातायत पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसी प्रकार की कार्यवाही चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। दोनों अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि लॉकडाउन के उपरांत बाजार एवं अन्य गतिविधियां खोलने की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जा रही है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *