प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद मे आपका स्वागत है। लोकतंत्र में जनता को बात कहने और उसकी बात सुनने का भरोसा होना ही लोकतंत्र की असली पहचान है। लेकिन क्या दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र यानि भारत में ऐसा कुछ हो रहा है। ये सवाल हम नहीं बल्कि ख़ुद देश के कई नेता उठा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हमने यह वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के फेसबुक वॉल से लिया है। हम उनके द्वारा लिखी गई टिप्पणी को भी ज्यों के त्यों आप तक पहुंचा रहे हैं। जो कि इस प्रकार है…
जम्मू कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित रूप से बयान दिया कि हमारी पार्टी के नेता सैफुद्दीन सोज आजाद हैं कहीं भी आने-जाने के लिए, गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। यह जो वीडियो में डाल रहा हूं वह आज सुबह 30 जुलाई 2020 का है और आप बताइए कि क्या सरकार ने कोर्ट में सच बोला है या झूठ? संविधान की हत्या, प्रजातंत्र की हत्या यह नहीं तो क्या है?#मौलिकअधिकारोंकाहनन #सैफुद्दीनसोज
इस टिप्पणी और वीडियो को देखकर सवाल उठता है कि क्या लोकतंत्र की यही असली तस्वीर है।#saifuddinsoz #indiandemodracy #largestdemocracy #artcle370 #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenewswithazadkhalid
क्या सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला?
