
।गाजियाबाद (01 दिसंबर 2019)- नशे होने नुक़सान को रोकने रे लिए पुलिस इन दिनों सेफ ड्रिंकिग ऑप्रेशन चला रही है। इसके तहत पुलिस ने रविवार को एक चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थालों पर या शराब के ठेकों के बाहर या अन्य खुले स्थान पर दूसरी बार शराब पीते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट लगेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस इन दिनों ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चला रही है। जिसमें कई सौ लोग खुले में शराब पीते हुए पकड़े गए थे । शनिवार की देर रात्रि भी एसपी सिटी मनीष मिश्रा व एसपी देहात नीरज जादौन के नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान चलाया गया था। उसमें कुल 327 लोग पकड़े गए जो सड़कों पर यह शराब के ठेकों के महान स्पेस पर गाड़ियों में दुपहिया वाहन चालकों पर बैठकर या झुंड के रूप में बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे ।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है । उन्होंने बताया कि कि अब चेतावनी दी गई है यदि अब तक पकड़े गए लोगों में से कोई व्यक्ति दोबारा शराब पीते पाया गया उसके खिलाफ अन्य विधिक करवाई के साथ गुंडा एक्ट भी लगाया जायेगा।