Breaking News

नवरात्रि पर मंदिर में मिला साधू का शव!

अवैध खनन के खिलाफ उठने वाली आवाज़ ख़ामोश
उत्तर प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ उठने वाली एक आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है। मुरादाबाद के संत रामदास का शव मंदिर से बरामद हुआ है। रामगंगा बचा संघर्ष समिति से जुड़े संत रामदास जो कि अक्सर खनन माफिया और रामगंगा में होने वाले अवैध खनन के खिलाफ न सिर्फ खुल कर बोलते थे बल्कि खनन माफिया के लिए चुनौती बने हुए थे, मंदिर में उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिस तरह के संदिघ्द हालात में मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के मन्दिर में संत रामदास का शव मिला है उसके बाद उनके चाहने वालों ने कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल अवैध खनन करने वालो के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले और रामगंगा नदी बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े संत रामदास के शव मिलने पर पुलिस भी जांच की बात कर रही है।
बाइट-एसपी सिटी
इस मामले का गंभीर पहलू यह है कि रामगंगा नदी बचाओ संघर्ष मिशन से जुड़े संत रामदास कानूनी लड़ाई के जरिए भी खनन माफिया के लिए चुनौती साबित हो रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश में खनन माफिया कितना ताकतवर ये किसी से छिरा नहीं है। पिछली सरकार हो या कोई दौर यूपी का खनन माफिया हमेशा चर्चा में रहा है। हालात ये है कि खनन माफिया के हौंसले लगातार इतने बढ़ते जा रहे हैं कि अब उनके खिलाफ उठने वाली आवाजें भी खतरे में हैं।#saintdeathinup #saint_death_in_up #sadhukilledinup #sadhu_killed_in_up #sadhusmurder #sadhus_murder #temple_priest_death #newswithazadkhalid #azadkhalid #navratri

sadhu murderd in up saint dead body in temple mininig mafia 
sadhu murdered in up saint death in up
नवरात्रि पर मंदिर में मिला साधू का शव
saint death in up: नवरात्रि पर मंदिर में मिला साधू का शव!

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *