अवैध खनन के खिलाफ उठने वाली आवाज़ ख़ामोश
उत्तर प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ उठने वाली एक आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है। मुरादाबाद के संत रामदास का शव मंदिर से बरामद हुआ है। रामगंगा बचा संघर्ष समिति से जुड़े संत रामदास जो कि अक्सर खनन माफिया और रामगंगा में होने वाले अवैध खनन के खिलाफ न सिर्फ खुल कर बोलते थे बल्कि खनन माफिया के लिए चुनौती बने हुए थे, मंदिर में उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिस तरह के संदिघ्द हालात में मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के मन्दिर में संत रामदास का शव मिला है उसके बाद उनके चाहने वालों ने कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल अवैध खनन करने वालो के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले और रामगंगा नदी बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े संत रामदास के शव मिलने पर पुलिस भी जांच की बात कर रही है।
बाइट-एसपी सिटी
इस मामले का गंभीर पहलू यह है कि रामगंगा नदी बचाओ संघर्ष मिशन से जुड़े संत रामदास कानूनी लड़ाई के जरिए भी खनन माफिया के लिए चुनौती साबित हो रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश में खनन माफिया कितना ताकतवर ये किसी से छिरा नहीं है। पिछली सरकार हो या कोई दौर यूपी का खनन माफिया हमेशा चर्चा में रहा है। हालात ये है कि खनन माफिया के हौंसले लगातार इतने बढ़ते जा रहे हैं कि अब उनके खिलाफ उठने वाली आवाजें भी खतरे में हैं।#saintdeathinup #saint_death_in_up #sadhukilledinup #sadhu_killed_in_up #sadhusmurder #sadhus_murder #temple_priest_death #newswithazadkhalid #azadkhalid #navratri
Tags:2 sadhu killed in up2 sadhus killedbulandshahrcrime in upmine mafiamawaidh khananmining mafiamininig mafianavratrinavratri templepatron saint of death catholicsadhu killed in upsadhu murderd in upsadhu murdered in upsadhus killed in upsadhus murdered in upsaint dead body in templesaint death in moradabadsaint death in upsaint murder in uptemple priest deathtemple priest diesUttar Pradesh