गाजियाबाद (23 जून 2020)- भारतीय जनसंघ के संस्थापक और इसके पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67वीं पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय बलिदान दिवस के रूप में मनाया । बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जाकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आज़ाद भारत में आवाज़ उठाई थी।उनका कहना था कि “एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.” वो चाहते थे कि कश्मीर में जाने के लिए किसी को अनुमति न लेनी पड़े. 1953 में आठ मई को वो बिना अनुमति के दिल्ली से कश्मीर के लिए निकल पड़े l 11 मई को वो श्रीनगर जाते वक़्त गिरफ्तार कर लिए गए. उन्हें वहां के जेल में रखा गया फिर कुछ दिनों बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस अवसर पर महामंत्री पप्पू पहलवान सुशील गौतम रनीता सिंह चंदन चौहान राजेश त्यागी कुलदीप त्यागी संजीव चौधरी संजय शुक्ला, धीरज शर्मा एवं सह मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित थे।
Tags:founderrememberedRSSrss founderrss founder shyama prasad mukherji rememberedshyama prasad mukherjishyama prasad mukherji remembered