दुनियांभर में मुस्लिम समाज को लेकर कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं। अंग्रेजों से पहले कभी भारत को गुलाम बनाने के लिए ताकत का खेल खेलने वाला फ्रांस कुछ लोगों का चहेता हना हुआ है। हांलाकि जहां तक दोस्ताना संबध की बात है तो फ्रांस हमारा कई मामलों मे बेहद नजदीकी दोस्त भी है। लेकिन हिंदु या ईसाई समाज के लोग फ्रांस की घटना पर दोनों ही तरफ से गर्मी काफी देखी जा रही है। कुछ लोग मुस्लिम समाज को लेकर अपनी छिपी हुई मानसिकता के कवच से बाहर आते नज़र आ रहे हैं तो कुछ लोग आज भी मुस्लिम समाज के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिनपर चर्चा ज़रूरी है। आइए करते हैं इंही मुद्दों पर बात। #primetime #prime_time #primetimenews #prime_time_news #prime_time_with_azad_khalid #primetimenewsazadkhalid #prime_time_news_with_azad_khalid #azadkhalid #latest_news #latestnews
