लखनऊ (8 जून 2020)- तो क्या कोरोना वायरस अब सिर्फ रात में लोगों के लिए ख़तरा बनेगा और दिन में आराम करेगा या लोगों के लिए कम घातक होगा। दरअसल ये सवाल लोगों के मन में आना लाज़िम है क्योंकि अब यूपी के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है लेकिन शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू बंदिशें रहेंगी। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम होने के बाद जनपदों को कोरोना कर्फ्यू मुक्त घोषित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को कमजोर होते देखते हुए सूबे के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। नये निर्देशों के मुताबिक़ बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। जबकि मॉल,सिनेमाघर और जिम पर अभी पाबंदी लगी रहेगी। जबकि रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति वहां बैठकर न खाने की शर्त से साथ रहेगी यानि केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। जबकि रात का कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा।