Breaking News

उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ज़रूरी – अपर जिलाधिकारी

opposition news गाजियाबाद(7जून,2024) उ.प्र. शासन ने उत्तराखण्ड सरकार के चार धाम यात्रा-2024 के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की है।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने इस बारे में बताया ।

जिसके मुताबिक मुख्य सचिव गृह (पुलिस) अनुभाग-3, उ.प्र. के मद्देनज़र  चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही वहाँ जाएं। बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ने इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए, दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया जिसके मद्देनजर चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड शासन ने URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php और मोबाईल ऐप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की  है। हर श्रद्धालु/तीर्थ यात्री / पर्यटक जो चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहता है, तो उक्त URL अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है, इससे श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवल एजेन्टों के उत्तरदायित्व समस्त टूर ऑप्रेटर तथा ट्रैवल एजेन्ट यह सुनिश्चित करायें कि उनके ग्राहकों ने यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है। इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा या किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी।

इन दिशा-निर्देशों से उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक तीर्थ यात्रियों को अवगत करा दिया जाए।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *