जम्मू-कश्मीर का नाम जब भी सुनने में आता तो दिमाग में दो तस्वीरें छप जाती हैं। खास कर दक्षिणी कश्मीर की पहला धरती की जन्नत कही जाने वाली कश्मीर और दूसरा आतंक की। दरअसल दक्षिण कश्मीर इस्लामिक कट्टरपंथियों का गढ़ माना जाता है। लिहाजा ऐसे एनवायरमेंट में वहां के युवाओं को मुख्यधारा से भटकने का खतरा अधिक रहता है, लेकिन सी धरती के रासिक सलाम ने इंडियन टी-20 लीग में रविवार को डेब्यू किया है।
आपको बता दें कि इंडियन टी-20 लीग की मुंबई टीम से दिल्ली के खिलाफ खेलकर रासिक सलाम ने इंडियन टी-20 लीग में रविवार को डेब्यू किया है। इस तरह रासिक IPL मैच खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। रासिक के पहले कश्मीर के परवेज रसूल ने IPL मैच खेला था।
रासिक ने हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें पहला मैच खेलना का मौका मिला। रासिक तेज गति के साथ अपने गेंदबाजी में कई मिश्रण करने में सक्षम है।