Breaking News

rapid rail, रैपिड रेल से, मेरठ और हुआ नजदीक, मेरठ साउथ और शताब्दी नगर में ट्रायल रन शुरू

rapid rail

Ncrtc namo Bharat train
Ncrtc namo Bharat train

गाजियाबाद(10 फरवरी 2025) भारत के पहले नमो भारत कॉरिडोर को शुरु करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए  दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच निर्माणाधीन मेरठ साउथ और मेरठ के शताब्दी नगर के बीच के अतिरिक्त छह किलोमीटर के सेक्शन पर एनसीआरटीसी ने रविवार को  ट्रायल रन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, नमो भारत ट्रेनें परिचालित कॉरिडोर को मेरठ शहर के केंद्र के और करीब ले आएगी।

इसकी जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि “ट्रायल के दौरान, सिविल संरचना की अनुकूलता की जांच करने के लिए नमो भारत ट्रेनों को शुरु में मैन्युअल रूप से संचालित किया जाएगा। परीक्षण की इस प्रक्रिया में,  एनसीआरटीसी ट्रेन के एकीकृत प्रदर्शन और सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी), ओवरहेड सप्लाई सिस्टम आदि जैसे विभिन्न उप-प्रणालियों के साथ इसके समन्वय को सत्यापित करने के लिए मूल्यांकन करेगा। जैसे-जैसे परीक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, हाई-स्पीड टेस्ट ट्रायल रन किए जाएँगे।

उन्होंने कहा कि किलोमीटर के इस अतिरिक्त खंड में शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन के अलावा परतापुर और रिठानी के दो मेट्रो स्टेशन भी होंगे। जिसके परिचालित होने के बाद नमो भारत ट्रेनें यात्रियों को न्यू अशोक नगर और शताब्दी नगर के बीच तेज़ और कुशल यात्रा विकल्प उपलब्ध करेंगी, जिससे 61 किलोमीटर की यात्रा में लगने वाला समय 45 मिनट से भी कम हो जाएगा।

मेरठ में शताब्दी नगर दूसरा नमो भारत स्टेशन होगा जो नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों की सेवाएँ मुहैया करेगा जो इसे एक प्रमुख ट्रांसिट हब के तौर पर विकसित करेगा। यह स्टेशन दिल्ली और मोदीपुरम, दोनों ओर निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान कर क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाएगा। शताब्दी नगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क के दोनों ओर दो प्रवेश-निकास द्वार निर्मित किए गए हैं।

इसके साथ ही, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल तक के खंड में मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी किया जा रहा है। भारत में पहली बार नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही, मेरठ में स्थानीय मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है। इसके लिए 3 भूमिगत स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं । इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *