मेरठ में कोरोनावायरस के सात नए संक्रमित मिले हैं। सातों मेरठ के मवाना कस्बे में तब्लीगी जमात में आए थे। मेरठ में अब संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।शनिवार को यहां 138 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। मेरठ की लैब में हापुड़ के भी दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बुधवार को मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में 15, भावनपुर क्षेत्र में 13 और किठौर एरिया में 16 जमाती मिले थे। इनकी मेडिकल जांच कराई गई थी। इससे पहले 1 अप्रैल को मेरठ में कोरोना से 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
कई देशों के जमाती छुपे हैं वेस्ट यूपी में
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी यूपी में देश के भीतर से असम, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, फरीदाबाद, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा सहित दूसरे प्रदेशों के जमाती शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर सऊदी अरब, इंडोनेशिया, अफ्रीका, नेपाल, केन्या, सूडान देशों के निवासी जमाती भी छिपे हुए हैं। वेस्ट यूपी में इन जमातियों में से कई के कोरोना वायरस होने से शासन अलर्ट पर है। विदेशी जमातियों के खिलाफ मेरठ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।