Breaking News

राजनाथ ने कहा- देश की सुरक्षा पर समझौता नहीं होगा; कुछ साल में पीओके के लोग भारत के साथ रहने की मांग करेंगे



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वर्चुअल(ऑनलाइन) रैली से जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा किआने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की किस्मत बदलेगी। यहां का विकास हमारी प्राथमिकता है। थोड़ा इंतजार कीजिए, जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) से ही यह मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं।वेकहेंगे कि पाकिस्तान के बजाय भारत के साथ रहते तो अच्छा होगा। जिस दिन ऐसा होगा, हमारा संकल्प भी पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर में पाकिस्तान या आईएस का झंडा नजर आता था। भारत से आजादी के नारे लगते थे,लेकिन आज कश्मीर में सिर्फ तिरंगा नजर आता है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ाई है। एक दशक पहले तक हमारे साथ ही कुछ ही देश खड़े होते थे।अब स्थितियां बदली हैं।कुछ देशों को छोड़ दें तो हमें दुनिया के कई मुस्लिम देशों का समर्थन भी मिला है।

राजनाथ के भाषण की 5बातें

जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को नमन करता हूं

मैं जम्मू कश्मीर के शहीद हुए सेना और, जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को नमन करता हूं। कश्मीर में सरपंच अजय पंडिता की कायरना हत्या की गई। मैं उन्हें नमन करता हूं। मैं कश्मीर के बारामूला के रहने वाले मोहम्मदमकबूल शेरवानी को याद करता हूं, जिन्होंने 1984 में कश्मीर में तिरंगा फहराया था।

सरकार बनने के 100 दिन के अंदर अनुच्छेद 370 हटाया

राजनाथ के मुताबिक,कश्मीर सेअनुच्छेद370 और 35ए हटाना 1952 से ही भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल रहा है। राजनीतिक पार्टियां कहती थींकि येमुद्दे भाजपा सिर्फ राजनीति करने के लिए यह मुद्दे उठाती है। हमने सरकार में आने 100 दिन के अंदर इसे हटा दिया। यह साबित कर दिया कि भाजपा जोकहती है वो करती है।हम भारत की राजनीति में भरोसा टूटने नहीं देंगे। किसी ने कहा है ‘‘मोदी दर्द की रात गई, गम का खजाना भी गया, मोदी तेरे हिम्मत से दाद पुराना भी गया। अनुच्छेद 370 बहुत पुराना दाद था, जो अब खत्म हो गया है।’’

कांग्रेस ने 370 के मुद्दे को जानबूझकर टाला

जम्मू कश्मीर में हमने 50 बड़े काम किए हैं। यहां पर आईआईटी और एम्स जैसे संस्थान खोलने की योजना है। अनुच्छेद 370 के बारे में पहले के राजनेता कहते थे कि यह अस्थाई प्रावधान था। यह संविधान सभा की मर्जी से नहीं आया था,बाद में लाया गयाथा। लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर मेंकांग्रेस की सरकार थी। उसने370 को अपने दामन से बांधा रखा था। मैं कांग्रेस के दोस्तों से पूछना चाहता हूं कि अगर आपके लिए इतना अहम थातो आपने इसे स्थाई क्यों नहीं बनाया।

जम्मू-कश्मीर में केंद्र से भेजेगए पैसे का इस्तेमाल नहीं हो पाता था

2014 से 2019 तक 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए दिए। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र सरकार से पैसे मिलते थे। हालांकि, यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला था। केंद्र की ओर से भेजे गए पैसे कहां जाता था, पता नही चलता था। कई ऐसे अलगाववादीनेता थे, जो भारत सरकार के पैसे से मजे में रहते थे। कभी-कभी वे पाकिस्तान की वकालत करने में भी नहीं चूकते थे। अब उनकी कमर टूट गई है। कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकी मारे जा रहे हैं।

कोरोना पर भारत की कोशिशों को सराहना मिली

हमारी सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में कई अहम काम किए हैं। कोरोना की चुनौती बहुत बड़ी है। दुनिया के कई विकसित देश इस महामारी के कारण लड़खड़ा गए।उन्होंने इसे एक चुनौती के तौर पर स्वीकार किया। 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की। पूरे देश ने इसे अनुशासन पर्व के तौर पर स्वीकार किया। अगर प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया होता तो भारत की स्थिति काफी बदतर होती। भारत की कोशिशों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। हमने स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को मजबूत किया है।

चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिकस्तर पर बातचीत जारी
उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कूटनीतिक और सेना के स्तर पर बातचीत जारी है। चीन ने आपसी बातचीत से मसले हल करने की इच्छा जाहिर की है। मैँ विपक्षी पर्टियों से कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी किसी को अंधेरे में नहीं रखेगी। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राष्ट्रीय गौरव से किसी तरह का समझौता नहीं होगा। जुलाई तक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच जाएंगे। इससे हमारे एयरफोर्स की ताकत बढ़ेगी। हम किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं।

हम चाहते हैं भारत एक निर्यातक देश के तौर पर जाना जाए
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विदेश से आने वाले सामान पर रोक लगाने का फैसला किया है। हम चाहते है कि भारत दुनिया में एक आयात करने वाले नहीं बल्कि निर्यात करने वाले देश के तौर पर जाना जाए। हमने इसके लिए कई कदम भी उठाए हैं। कोरोना महामारी के बाद देश में पीपीई किट और स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों को तैयार करना शुरू किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वर्चुअल रैली के जरिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *