न्यूज विद आजाद खालिद के ख़ास शो प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। देश के नामी नेश्नल चैनल पर गर्मागरम बहस चल रही है। अचानक एक गैस्ट को दिल का दौरा पड़ता है। और उसकी जान चली जाती है। ऐसे में ये बेहद ख़ास हो जाता है कि आख़िर टीवी डिबेट में उस वक्त उसके अंतिम शब्द क्या थे या उसको संबोधित करने वाले का संबोधन क्या था। डिबेट का अंतिम हिस्सा हम आपको सुनवा रहे हैं जिसमें मरने वाले व्यक्ति तो जयचंद की संज्ञा दी जा रही है उसके असली हिंदु होने पर सवाल खडे़ किये जा रहे हैं। आप डीबेट के अंतिम शब्द सुनें और समझें कि देश को क्या चाहिए।#rajivtyagi #rajiv_tyagi_death #rajiv_tyagi #azadkhalid #primetimenews #primetimenewswithazadkhalid #jaichand
