
rahul vs modi surrender or surrender: सरेंडर मोदी नहीं नरेंद्र मोदी हैं देश के प्रधानमंत्री!
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद मे आपका स्वागत है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री महोदय के बारे में एक ट्वीट में बेहद आपत्तिजनक बात कही है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहा है। हांलाकि राहुल के ट्वीट में सरेंडर मोदी की स्पैलिंग गलत लिखी गईं थी। लेकिन इस बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने साफ किया है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहा है और इसके लिए देश की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। शहनवाज़ हुसैन ने बेहद नाराज़गी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहना गलत है। इसी मुद्दे पर देखिए आज का न्यूज विद आजाद खालिद। #rahulvsmodi #rahulgandhi_narendramodi #surendermodi #surrendermodi #rahulgandhi_surrendermodi #azadkhalid #newswithazadkhalid #chinawar #indiavschina