लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने गरीबों को लुभाने के लिए एक बड़ा दांव चला है। राहुल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है। कांग्रेस देश के गरीबों को न्याय देने जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है देश से गरीबी खत्म करने के लिए “न्यूनतम मुद्रा योजना” का स्कीम शुरु करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे। 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों के खाते पैसा जाएगा। इस दौरान राहुल ने कहा कि मोदी अमीरों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस गरीबों को पैसा देगी। इस योजना से 5 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा होगा।
राहुल ने कहा कि ये हिन्दुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। हिन्दुस्तान से गरीबी को खत्म करने के लिए हमने फाइनल वार किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला थे।