रेप और बच्चियों की अस्मतत से खिलवाड़ के बीच अब सियासी नेता इस पर सियासत से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पंजाब के होषियारपुर रेप कांड पर अब राजनीति शुरु हो गई है। उत्तर प्रदेश में कई रेप के मामलों में किरकिरी झेल चुकी बीजेपी अब कांग्रेस शासित राज्यों में रेप की वारदात के बाद हमलावर है। उधर आलोचना के बाद राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है। राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस यूपी की तरह जांच या कार्रवाई में रोड़ा नहीं अटकाती है, साथ ही उन्होने कहा कि अगर कहीं अन्याय हुआ तो वहां जाऊंगा। दरअसल पंजाब में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की खबर है। देशभर में रेप दर रेप की खबरों के बीच पंजाब से भी एक शर्मनाक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर में एक बच्ची के साथ हुई हैवानियत की गई है। पंजाब पुलिस के मुताबिक छह वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक लड़की की अधजली लाश होशियारपुर के टांडा के एक गांव में एक घर में मिली है. बच्ची एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी, जो इसी गांव में रह रहा था. पुलिस ने इस मामले में गुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह को हत्या, बलात्कार और आईपीसी की कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पीड़ित एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी, जो उसी गांव में रह रहा था. के बाद बीजेपी का कहना है कि दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप हैं। लेकिन अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और न ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहां भी न्याय के लिए लड़ने जाऊंगा। #rahulgandhi #rahulonrape #rahulgandhionrape #hoshiarpurrapecase #rahultweet #rape #rapeinindia #bjpvscongress
