सत्ता की गद्दी पर बैठे लोगों से टकराने की जुर्रत करने वाला राहत इंदौरी खुल्लम खुल्ला इनकी गद्दियों को किराए के मकान की तरह बताता था। वही राहत इंदौरी जो कभी किसी के सामने समझौता करने के बजाए अवाम की आवाज़ बनने की हिम्मत रखता था आज ख़ुद ख़ामोश हो गया। मशहूर शायर राहत इंदौरी को कोरोना की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन वो जि़ंदगी की जंग हार गये। न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद और देश की तरफ से एक बड़े शायर को अंतिम विदाई।#rahatindori #poetrahatindori #coronavirus #coronavirusvsrahatindori #azadkhalid #newswithazadkhalid
