न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। बहुचर्चित राफेल विमान भारत आ चुका है। देशवासियों को इसकी बेहद बधाई। राफेल के आने बाद यक़ीनन पाकिस्तान और चीन को थरथर कांपना चाहिए। यह भी सच्चाई है कि देश में पहले ही कई तरह के लड़ाकू विमान मौजूद हैं और अब राफेल भी हमारे बेड़े में शामिल हो गया है। लेकिन इधर राफेल देश में आया और मणिपुर में यानि देश की ही सीमा में देश की सेना पर हमाला हो गया। तीन जवान शहीद हो गये और कई ज़ख्मी हो गये। देश की सीमा में ही हमारे दुश्मनों का इतना दुस्साहस तो भला सीमा के उधर क्य़ा हाल होगा। वैसे सच्चाई यह भी है कि परमाणु बम, सुखोई, मिग, मिराज के होते हुए भी चीन के सेना ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया हाल ही में। उधर कोरोना और बाढ़ के बिगड़ते हालातों पर अब शायद परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि राफेल आ चुका है सब कुछ ठीक हो जाएगा। न्यूज विद आजाद खालिद मे आज करते हैं इन्ही सब मुद्दों पर बात।#rafale #rafale_power #rafale_power_in_india #rafalejet #azadkhalid #newswithazadkhalid

देश की सीमा में ही सेना पर हमला 3 जवान शहीद!