Breaking News

rabies free campaign सही समय पर इलाज ना मिलने से जानलेवा जाता है रेबीज वायरसः डॉ बी पी एस त्यागी

rabies free campaign

गाजियाबाद(9दिसंबर2024) गाजियाबाद में जारी  रेबीज मुक्त अभियान बारे में कविनगर  मे के .डी. बी स्कूल के करीब 300 बच्चों को रेबीज के बारे मे जागरूक करते हुए अवेकिंग इंडिया के निदेशक और हर्ष ई एन टी अस्पताल के वरिष्ठ ई एन टी चिकित्सक डॉ बी पी एस त्यागी ने अपने गाजियाबाद रेबीज मुक्त अभियान को आगे बढ़ाया और उन्होंने बच्चों को रेबीज के साथ साथ एच .आई. वी संक्रमण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जानकारी दी कि किसी जानवर जैसे – कुत्ता, बिल्ली, बंदर या दूसरे किसी जानवर के काटने पर किस तरह रेबीज का वायरस पीड़ित   के अंदर फैलता है, और अगर समय पर इसका टीकाकरण न कराया जाए तो यह एक भयंकर जानलेवा बीमारी का रुप धारण कर लेता है। टीकाकरण को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पांच टीके का कोर्स कराना आवश्यक होता है जो कि पहले दिन,तीसरे दिन , सातवें दिन , चौदहवें दिन , और इक्कीसवे दिन लगाया जाता है और अगर काटे हुए स्थान से एक बूंद खून भी आता है तो उस  घाव के नीचे सीरम लगाना अति आवश्यक होता है नहीं तो पीड़ित की जान तक जा सकती है। इसके अलावा डॉ साहब ने बच्चों को आजकल चल रहे टैटू के फैशन के बारे में भी जागरूक करा , कि किस तरह से टैटू की सुई से एच . आई.वी का संक्रमण तेजी से लोगो में फैल रहा है,क्योंकि टैटू बनाने वाले एक ही सुई से लगभग दस से बारह एक  व्यक्तियों के शरीर पर टैटू बनाते है। और अगर पहला व्यक्ति ही  एच .आई. वी संक्रमित है तो यह संक्रमण बाकी लोगों को भी अपने चपेट में ले लेता है, इसीलिए उन्होंने अपील करी कि टैटू बनवाने से बचना चाहिए और अगर बनवाना ही है तो अपनी टैटू किट  बाजार से साथ लेकर जाए और बाद में उसे मेडिकल वेस्ट में डाले ना कि इधर उधर डाले।

कार्यकम में के. डी. बी की प्रधानाचार्य निवेदिता राणा और उपप्रधानाचार्य नम्रता सूद भी मौजूद थीं । उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर त्यागी ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी है। वह और उनका स्कूल उनके लिए आभारी हैं और भविष्य में यदि इस तरीके का कोई कार्यक्रम होता है तो उनका स्कूल उनके साथ रहेगा ।प्रोग्राम की समाप्ति पर उन्होंने डॉक्टर बी पी एस त्यागी को एक पौधा  देकर  सम्मानित किया ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *