Breaking News

Public Health concious nagar nigam ghaziabad जनस्वास्थ्य पर नगर निगम गाजियाबाद गंभीर

Opposition news

जनता की सेहत को लेकर नगर निगम और नगर आयुक्त गाजियाबाद चौकस
-नगर आयुक्त ने दिए संक्रामक रोगों से बचाव के निर्देश

-मानसून के बाद के हालात के लिए  शहर में एंटी लार्वा अभियान चलाने के निर्देश

गाजियाबाद। मानसून में लगातार हो बारिश के हालात में मौसम साथ साथ बीमारियों का प्रकोप का डर बना जाता है। मौसम के इसी बदलते स्वरूप को देखते हुए गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ ने  स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

जनस्वास्थ्य को लेकर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश को शहर में वृहद स्तर पर फागिंग कराने, एंटी लारवा छिड़काव कराने तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़क माने व अन्य कार्यवाही कराने हेतु आदेशित किया गया है। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर आयुक्त ने शहर वासियों से भी अपील की है कि वह अपने घरों में कहीं भी जल एकत्र न होने दें, कूलर एसी पुराने टायर गमले, अन्य ऐसी स्थान जहां जल एकत्र होता है। वहां से जल को प्रतिदिन साफ करें, घर में साफ सफाई  रखने तथा विशेष रूप से शौचालय को साफ रखने के लिए अपील की हैl

 गाजियाबाद के नगर आयुक्त ने स्कूलों के छात्र छात्राओं को भी अपने घरों में और घरों के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी है स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी मोटिवेट किया गया है कि वह छात्र छात्राओं को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करें, गाजियाबाद नगर निगम की स्वास्थ्य टीम को भी शहर वासियों को जागरूक करने के लिए मोटिवेट किया गया हैl

गाजियाबाद के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने  बताया  कि शहर में महापौर तथा नगर आयुक्त की निर्देश अनुसार लगातार फागिंग का कार्य वरद स्तर पर कराना शुरू कर दिया गया है साथ ही नालियों में एंटी लारवा छिड़काव भी कराया जा रहा है डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही कराई जा रही है, रोस्टर के अनुसार समस्त वार्ड में भी कार्य चल रहा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी से समन्वय कर संक्रामक रोगों की रोकथाम के कार्य प्रमुखता पर चल रहा हैl

गाजियाबाद नगर निगम शहर वासियों को ना केवल संक्रामक रोगों से बचाने में प्रयासरत है बल्कि स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक भी किया जा रहा है। सफाई मित्रों द्वारा प्रतिष्ठानों तथा घरों में पानी एकत्र ना होने दें इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। #ghaziabadnagarnigam #nagarnigamhhaziabad #ghaziabadnews #docternitingaur #nitingaurias

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *