गाजियाबाद (3 दिसंबर 2019)-एक महिला पशु चिकित्सक के साथ चार कथित इंसानो ने पशुओं से बदतर बर्ताव करके इंसानियत को ही झकझोर दिया है। इस वारदात के बाद देशभर में ऐसे हैवानों के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं।
गाजियाबाद में भी हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या रे बाद गुस्से का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद में कलक्ट्रेट पर गुस्साए लोगों ने अपने सर पर काला कफन बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि 27 वर्षीय पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या करने वालों को भी ऐसी ही सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई जाति धर्म नहीं होता, बल्कि अपराधी केवल अपराधी होता है। अपराधी को ऐसी सजा का प्रावधान होना चाहिए कि जैसा अपराध करें उसे ऐसी सजा देनी चाहिए। जब बच्चियों व महिलाओं के साथ ऐसी घिनौनी वारदात होती है तो मन में बहुत पीड़ा होती है।
परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने सरकार से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के नेतृत्व में बहन बेटी भी सुरक्षित न हो। इस दौरान डॉ. आरपी शर्मा, डॉ. एमएल बढ़वार, डॉ. कुमार देवासी, एस ओझा, सुभाष शर्मा, आरपी शर्मा, डॉ. फरहा राशिद, संजय कुमार शुक्ल, शील त्यागी, केपी सरकार, शाहनवाज खान आदि मौजूद थे।