
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। कांग्रेस की कथित 100 बसें वापस जाने की ख़बरें आ रही हैं। इतना ही नहीं इसके लिए प्रियंका गांदी ने भी कहा है कि अगर परमिशन नहीं मिलती तो हम बसों को वापस भेज देंगे। दरअसल कांग्रेस ने दावा किया था कि हम एक हजार बसें लगाकर प्रवासी मजदूरों का वापस घर भेजना चाहते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों की डिटेल मांगी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोप लगाया कि बसों की सूची में थ्री व्हीलर और एंबुलेस भी शामिल थीं। जिसके बाद हाईलेवल राजनीति शुरु हो गई और चिठ्ठियों का दौर भी चल पड़ा और अब खबर यही है कि कांग्रेस की कथित 1000 बसें वापस जा रही हैं। लेकिन इस सबके के बीच हर पल अपने घर जाने को तड़प रहा मजदूर ठगा सा रह गया है। देखिए न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद।#priyankavsyogi #priyankabus_yogibus #priyanka_yogi #buspolitics #migrantworkers #buses_for_migrants #azadkhalid #newswithazadkhalid