प्रियंका गांधी आज से 20 मार्च तक यूपी में रहेंगी.इस दौरान वो लखनऊ, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का दौरा करेंगी.गांवों और घाटों पर जगह जगह प्रियंका के स्वागत की तैयारी है.इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए महेश राज यादव के परिजनों से भी मिलेंगी. प्रियंका गांधी आज लखनऊ पहुंचेंगी.जहां वो लखनऊ में नेताओं, कार्यकर्ताओं से बैठक का फीडबैक लेंगी. इसी के साथ प्रियंका कल प्रयागराज में संगम जाकर पूजा अर्चना करेंगी और यहीं से मिशन यूपी के लिए उनका दौरा शुरू होगा.पहले दिन प्रियंका इलाहाबाद जिले के छतनाग, दुमदुमा, सिरसा, कौधरिया इलाकों में जा कर लोगों से मिलेंगी.जहां सड़क है वहां कार और जो गांव नदी के बीच हैं वहां प्रियंका गांधी स्टीमर से पहुंचेंगी.इसी दिन प्रयागराज से भदोही के सीतामणी और रामपुर घाट होते हुए मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचेंगी.
Tags:congresscongress partypriyanka gandhipriyanka gandhi election campaignpriyanka gandhi interviewpriyanka gandhi latest newspriyanka gandhi latest speechpriyanka gandhi lucknowpriyanka gandhi newspriyanka gandhi rally in lucknow live updatespriyanka gandhi road show lucknowpriyanka gandhi roadshow in lucknowpriyanka gandhi vadrapriyanka to kick start poll campaigns in uprahul gandhi in lucknow