बुधवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सियासी गलियारों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं उनके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं, राहुल गांधी ने ये इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई है, ऐसा करने की क्षमता कुछ ही लोगों में होती है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा अपने सर पर लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी ने 23 मई को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही इस्तीफा देने की पेशकश कर दी थी, लेकिन पार्टी लगातार उन्हें मनाने में जुटी रही और इस्तीफा वापस लेने की गुहार लगाती रही। हालांकि, राहुल गांधी बिल्कुल भी नहीं माने और बुधवार को ट्विटर पर चार पेज की चिट्ठी लिखते हुए अपने इस्तीफे की बात सार्वजनिक कर दी।
ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठता है कि पार्टी किसको अपना नया मुखिया चुनेगी। पार्टी में कई विकल्पों पर गौर किया जा रहा है, जिसके लिए कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर नया अध्यक्ष चुनना हो या फिर किसी ऐसी कमेटी का गठन करना हो जो पार्टी का नेतृत्व कर सके।