
प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आज अगर पिछले दो दिन में हुई दो घटनाओं का अगर ज़िक्र और फिक्र करें तो लगेगा कि जिस मीडिया का बॉयकॉट करने और जिसके मुक़ाबले पर जनता ने सोशल मीडिया का दामन इस उम्मीद से थामा था कि यहां पर उसकी आवाज़ उठाई जा सकेगी। अब वही सोशल मीडिया भी बड़े मीडिया हाउसेज़ और बड़े पत्रकारों की नज़र में है। दरअसल कॉर्पोरेट जगत ने ठान लिया है कि अब उसको सोशल मीडिया पर कब्जा करना है ताकि गरीबों और कमजोरों का बड़ा प्लेटफार्म बन चुका यह मंच भी उनके कब्जे मे रहे और उनके विरुद्ध उठने वाली हर आवाज़ दबा दी जाए। प्राइम टाइम न्यूज आज़ाद ख़ालिद के साथ देखते हुए आपको समझना होगा कि सोशल मीडिया भी आपके हाथ से निकल गया तो फिर कहां अपनी आवाज़ उठाएंगे। #primetimenewswithazadkhalid #newswithazadkhalid #savesocialmedia #सोशलमीडियाको_बचाओ