
प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में रमज़ान को लेकर मुस्लिम समाज को बधाई देते हुए कहा कि इस बार अधिक इबादत करें। प्रधानमंत्री महोदय का सब का साथ सबका विकास और सबका विश्वास यहां साफ झलकता है।
लेकिन गोरखपुर में 70 बच्चों की मौत के ज़िम्मेदार क्या सिर्फ डॉक्टर कफील ही थे या कोई और भी। या फिर दिल्ली की मस्जिदों और मज़ारों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही हुई, और ऐसे ही कुछ सवाल ऐसे भी है, जिन पर आज भी समाज को सरकार के जवाब का इंतज़ार है। इन्ही कुछ सवालों पर आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद आपके सामने हाज़िर है। आपके चंद मिनट आपके ही लिए हैं। एक बार देखें और अपनी राय ज़रूर भेजें। #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenewswithazadkhalid