राजस्थान चित्तौड़गढ़ (07 फरवरी 2018)- तीन तलाक़ बिल के मुद्दे पर संसद में बहस के दौरान लगभग 22 लाख तलाक़शुदा या पति से अलग रह रहीं हिंदु महिलाओं में गुजरात की भी एक भाभी जी की चर्चा हुई थी। एक बार फिर गुजरात की वही भाभी से चर्चाओं में हैं। लेकिन इस बार उनकी कार के हादसे, उनके घायल होने और उनके एक साधी की मौत की ख़बर है। दरअसल पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन की कार एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई है।
ख़बरों के मुताबिक़ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नि जसोदाबेन जिन इनोवा कार में सवार थीं वो एक हादसे का शिकार हो गई है। ये एक्सीडेंट तब हुआ जब जसोदा बेन राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सफर पर थीं। ख़बरों के मुताबिक़ एक्सीडेंट में एक शख़्स की मौत हो गई है। इस हादसे में उनका एक बॉडी गार्ड भी ज़ख़्मी हुआ है। पुलिस के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नि जसोदा बेन के चोट लगीं है और उनको इलाज के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हादसे में बसंत भाई नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है।
Tags:accidentbasant bhaichittodgarhchittorgarhin rajasthanjasoda benNarendra Modione deadprime ministerwife