
नई दिल्ली (8 दिसंबर 2019)- दिल्ली अग्निकांड में मरने वालों और भारी नुक़ासन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसोस ज़ाहिर किया है। रानी झांसी रोड स्थित दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीएम ने अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग की घटना अत्यंत भयावह है। इस घटना में अपनी जान गंवानों वालों के प्रति मैं शोक व्यक्त करता हूँ, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, संबंधित अधिकारीगण घटना स्थल पर सभी संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संेत कई नेताओं ने भी दिल्ली में आग से मरने वालों के प्रति अपने अफसोस का इज़हार किया है।