नई दिल्ली (8 जून 2021)- कभी एक दूसरे का डीएनए एक बताने वाली शिव सेना और बीजेपी के बीच अब खटास इतनी बढ़ गई कि महाराष्ट्र में दशकों पुराना गठबंधन तक टूट गया और शिव सेना ने सूबे की सियासत में अलग रुख इख़्तियार कर लिया है। लेकिन प्रदेश की समस्याओं और मुद्दों को लेकर शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाका़त की है।
मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली इस मुलाक़ात में हाल ही में आए ताउते तूफान, मराठा आरक्षण सहित कई ख़ास मुद्दों पर चर्चा होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने के लिए नई दिल्ली स्थित पीएम रेसिडेंस पहुंचे जहां दोनों के बीच पहले एक बैठक हुई। ख़बर यह है कि इस दौरान देश में फैली कोरोना महामारी, उसका महाराष्ट्र में असर, हाल में आए तूफान ताउते से नुकसान और मराठा रिज़र्वेशन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। दरअसल पीएम मोदी और सीएम उद्धव की यह मीटिंग कई मायनों मे अहम मानी जा रही है। उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से दूसरी मुलाक़ात है।

and Cabinet Minister Shri Ashok Chavan
called on PM narendra modi