नई दिल्ली (22 नवंबर 2019)- कैग यानि CAG का रोल देश के विकास के लिए बेहद ख़ास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में महालेखाकार एवं उप-महालेखाकार संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जो समयबद्ध और परिणाम आधारित कार्य प्रणाली विकसित हो रही है, उसमें कैग की महत्वपूर्ण भूमिका है। कैग द्वारा और विशेषकर कैग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अधिक मेहनत से किए गए कार्यों के बल पर यह संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि समर्पित ऑडिटरों के बल पर कैग की विश्वसनीयता और मजबूती कायम हुई है। उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी संस्था में बदलाव लाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दौर में सुधारों की बात करना अच्छा लगता है, लेकिन वास्तविक सुधार तब होता है, जब हर स्तर पर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ सुधार लाने की तैयारी हो तथा देश की प्रत्येक सरकार एवं हर संगठन के साथ-साथ कैग भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि कैग की ऑडिट प्रक्रिया में भी बदलाव आए हैं। कैग के काम का सीधा प्रभाव शासन पर पड़ेगा। कैग की ऑडिट प्रक्रिया में बहुत अधिक समय नहीं लगना चाहिए। कैग को अपेक्षाकृत एक बेहतर कैग की ओर भी प्रगति करनी है।
Tags:Accountants GeneraladdressedappreciatecagConclaveDy. Accountants GeneralNarendra ModiNew DelhiOpposition newsoppositionnewsprime ministerrole of CAGwww.oppositionnews.com