Breaking News

गुरु नानक देव जी के जन्‍मदिन पर राष्‍ट्रपति राममाथ कोविंद की देशवासियों को बधाई

नई दिल्ली(11 नवंबर 2019)- गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर मबामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद गुरु नानक देव जी की तपोस्थली सुल्तानपुर लोधी पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका। इससे पहले एयरपोर्ट पर पंजाब के राज्‍यपाल वी.पी सिंह बदनौर और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्‍वागत किया। इससे पहले अपने संदेस में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीया नागरिकों विशेष रूप से सिख समुदाय के भाई और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गुरु नानक देव जी का जीवन और शिक्षाएं संपूर्ण मानवता को प्रेम, त्‍याग, समानता और सद्भाव के आदर्शों से अवगत कराती हैं। उन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और सभी को भेदभाव तथा कर्मकांडों से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया और ‘सरबत दा भला’ यानी ‘सभी की भलाई’ के लिए काम किया। उन्‍होंने नाम जपो, कीरत करो और वंड छको’ का संदेश दिया है, जिसका अर्थ है: ईश्वर के नाम का जप करो, ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी जिम्‍मेदारी निभाओ और जो कुछ भी कमाते हो उसे जरूरतमंदों के साथ बांटो। उन्‍होंने पूरी मानता के लिए यह आह्वान किया था। गुरु नानक देव जी ने महिलाओं के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया। वे एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति थे, जो एक संतों की तरह रहे और उन्‍होंने पूरी दुनिया को ‘कर्म’ का संदेश दिया।
आइये, हम इस शुभ अवसर पर गुरु नानक देव का अनुसरण करें और उनकी समानता तथा सामाजिक एकता की शिक्षाओं पर आधारित समाज का निर्माण करें। इसके अलावा राष्‍ट्रपति सुल्‍तानपुर लोधी में आयोजित होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें जयंती समारोह में शामिल होंगे। राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब द्वारा कल सुल्‍तानपुर लोधी में आयोजित होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब जाएंगे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *