देश के रक्षामंत्री और गोवा को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा की राजनीति में भूचाल आ गया था। सीएम पर्रिकर के देहांत के बाद से ही लगातार ये बात उठ रही थी कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आखिरकार सोमवार देर रात इसका उत्तर मिल ही गया। गोवा के बीजेपी दफ्तर में देर रात तक चली माथापच्ची के बाद गोवा की कमान प्रमोद सावंत के हाथ में सौंपी गई। जिसका औपचारिक शपथग्रहण समारोह गोवा के राजभवन में हुआ।
आपको बता दें कि 63 वर्षीय मनोहर परिकर की रविवार को मृत्यु हो गई थी। वे लंबे समय से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। सोमवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद से ही गोवा में राजनीति में भूचाल सा आ गया था। पर्रिकर के देहांत के पहले ही कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने की मांग की थी। रविवार को पर्रिकर के मृत्यु के बाद गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर राजनीति गरम हो गई। कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर से राज्यपाल से मिल सरकार बनाने की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी गोवा में अपनी सत्ता को गवांना नहीं चाहती थी।
सीएम पद का शपथ ग्रहण करने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि मैं मनोहर पर्रिकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा।
Tags:#ManoharParikar #Death #ChiefMinister #Goa #AssemblyspeakerPramodSawant #formaloathtakingceremony #pancreaticcancer #Congress #government #BJP #ChiefMinisterPramodSawantऔपचारिक शपथग्रहण समारोहकांग्रेसगोवानिधनपैनक्रियाटिक कैंसरभाजपामनोहर परिकरमुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री प्रमोद सावंतविधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंतसरकार