न्यूज विद आजाद खालिद के शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद मेंआपका स्वागत है। आपदा को अवसर में बदलने के चक्कर में हिमाचल प्रदेश में ppe kit scam या himachal pradesh ppe kit scam बवाल हो गया है। दरअसल कोरोना वायरस से निबटने और लॉकडॉउन के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द आत्मनिर्भर यानि अपने पैरो पर खड़ा होने की मिसालें तो काफी मिल रहीं थी, जब एक बच्ची अपने पिता को साइकिल से 1200 किलोमीटर तक ले जाती है या पैरों में छालों के बावजूद हजारों किलोमीटर तक प्रवासी मजदूर पैदल चलने को बेताब हो गये। लेकिन आपदा को अवसर में बदलने की कोशिशें में तेज़ होती जा रही है। पहले चाइना से 245 रुपये में आने वाली 5 लाख किटों को 600 रुपये मे बेचने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में himachal pradesh ppe kit scam हैल्थ डॉयरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को ही इस्तीफा देना पड़ गया है। साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार भी कई सवालों से गिर गई है। इसी तरह के दूसरे मुद्दों पर देखिए आज का प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद। #ppekitscam #ppe_kit_scam #selfdependables #himachal_pradesh_ppe_kit_scam #SELFDEPENDENT #आपदाकोअवसरमेंबदलना #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #prime_time_news_with_azad_khalid
Tags:himachal pradesh ppe kit scamhimachal pradesh ppe kit scam self dependablespandemic to opportunitypm modi sloganppe kit scam