Nagar Nigam गाजियाबाद( 1 जनवरी 2025) नव वर्ष के पहले दिन ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जनसुनवाई की गई इस अवसर पर उनके समक्ष 13 संदर्भ पेश हुए जिनपर तत्काल कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त ने टीम को दिए । अपर नगर अरुण कुमार यादव को सारे कार्य नियम अनुसार पूरे करने के लिए कहा गया। संभव जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज और अन्य संबंधित टीम मौजूद थी।