Ghaziabad nagar nigam गाजियाबाद(3 दिसंबर2024) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में जन समस्याओं के प्रति समाधान की प्राथमिकता पर कार्यवाही जारी है जिसमें संभव के तहत प्राप्त हुए संदर्भों पर भी तत्काल अधिकारियों ने कार्यवाही की। इस संभव जनसुनवाई में 7 संदर्भ प्राप्त हुए, जिसमें निर्माण 2 स्वास्थ्य 1 संपत्ति 1 तथा अतिक्रमण 3 संबंधित संदर्भ प्राप्त हुए, संभव जनसुनवाई के दौरान समस्त विभाग के अधिकारी तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव मौजूद थे।
वार्ड 17 सेवा नगर के निवासियों ने पेयजल समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की जिस पर नगर आयुक्त ने समस्याओं को सुनते हुए महाप्रबंधक जल को सख्त निर्देश दिए, मौके पर टीम को भिजवाकर तत्काल कार्यवाही कराई, अवर अभियंता जल मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे, क्षेत्रीय जनता से समन्वय बनाते हुए पार्षद जय किशन पाल के साथ मिलकर मौके पर समाधान के लिए कार्यवाही की।
गाजियाबाद नगर निगम के सभी अधिकारियों तथा जोनल प्रभारीयों को भी नगर आयुक्त ने जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए, संभव के अलावा अन्य दिवसों में भी क्षेत्र वासियों से मिलने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए, नगर आयुक्त के तत्काल कार्यवाही पर धन्यवाद जताया, महापौर और नगर आयुक्त की नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान पर प्रमुखता से कार्यवाही की जा रही है जो की सराहनीय है।