
manu sharma: जेसिका लाल का क़ातिल फिर बाहर!
न्यूज विद आजाद खालिद के शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। बड़ी ही तेजी के साथ हमारे आसपास घटनाएं घटती हैं। मनु शर्मा बाहर आ गये हैं, सज़ा पूरी होने से तीन साल पहले ही। जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा, पूर्व मंत्री के बेटे, कई चेनलों के मालिक और बड़े औधोगिक घराने से ताल्लुक रखने वाले मनु शर्मा को लेकर पहले भी कई विवाद रह चुके हैं। मॉडल जेसिका लाल की हत्या के आरोपी मनु शर्मा को पहले बरी कर दिया गया था लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो उनको उम्र कैद हुई लेकिन इस तमाम कहानी के दौरान पुलिस और सिस्टम के कई चेहरे सामने आए हैं। इसी तरह से केरल में एक हथनी की मौत के बाद हमारे समाज का बेहद घिनौना चेहरा सामने आया है। जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उनको इंसान कहते हुए भी शर्म आती है। लेकिन उस हथनी पर विलाप करने वाले लोगों ने लॉकडॉउन के दौरान कोरोना के अलावा मारे गये लोगों पर कब कब बयान दिया ये भी याद रखना होगा। साथ ही कांग्रेस की हालत इतनी पतली हो गई है उनके प्रदेश अध्यक्ष प्रदर्शन के बाद जेल में लेकिन पार्टी की तरफ से कोई आवाज नहीं सुनी जा रही। जब प्रदेश अध्यक्ष का ये हाल है तो आम कार्यकर्ता कहां उम्मीद रखे। कुछ इसी तरह के मामलों पर देखिए आजका प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद। #politics_on_elephant_death #elephantdeath #pregnant_elephant_death #manusharma_released #jessicalalmurdercase #whokilledjessica #manusharma #menkagandhi_smritiirani #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenews #primetime #primetimenewswithazadkhalid