Breaking News

सावधान-मोटी कमाई का लालच और जल्द मालदार बनाने वाला 5 मौतों का ज़िम्मेदार!

POLICE,ARRESTED,RAKESH VERMA,ACCUSED,IN,5 SUICIDE AND MURDER,CASE,INDRAPURAM,GHAZIABAD,GREED,Opposition news,oppositionnews,www.oppositionnews.com,SSP,SUDHIR KUMAR,IPS,SSP GHAZIABAD,GULSHAN VASUDEV,

ग़ाज़ियाबाद (4 दिसंबर 2019)- इंदिरापुरम में हत्या और आत्मा हत्या जैसी गुत्थी में उलझी पांच मौतों के बाद सुसाउड नोट में सामने आया कथित आरोपी राकेश वर्मा पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा गया नाम राकेश वर्मा मृतक का सगा साढ़ू है।
लेकिन गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने जो बात आई है, उसमें जल्द मालदार बनना, घर बैठे मोटा ब्याज और अपनी रकम घर बैठे किसी दूसरे के कारोबार में लगाकर आराम से बैठकर खाने का लालच भी शामिल है।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार की सुबह पांच लोगों की मौतों के बाद दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में लिखे नाम के आरोपी राकेश वर्मा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये राकेश वर्मा का संबध मृतक गुलशन वासुदेवा से सगे साढ़ू का है। आपको याद दिला दें कि गुलशन वही शख्स था जिसने अपने ही दो बच्चों की हत्या करने के बाद, अपनी पत्नी और बिज़नेस पार्टनर के साथ आठवीं मंजिल के कूदकर आत्महत्या की थी।
इस मामले में बुधावार को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस लाइन गाजियाबाद में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई देवेंद्र की तहरीर पर राकेश वर्मा और उसकी मां फूला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसी के आधार पर राकेश वर्मा को मोहन नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि राकेश वर्मा शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने नजदीकी लोगों को मोटी कमाई का लालच देकर प्रॉपर्टी के कारोबार में पैसा लगवाता है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साढ़ू गुलशन से भी प्रोपेर्टी कारोबार में मोटी रकम इंवेस्ट कराई थी। इसके बाद गुलशन ने अपने अलावा अपने अन्य परिचितों से पैसे लेकर भी लगाया था। राकेश वर्मा का कहना है कि जिन लोगों से पैसा लेकर गुलशन ने उसके प्रोपर्टी कारोबार में लगाया उनमें से अधिकतर को वह नहीं जानता। लेकिन, प्रवीण बक्शी नाम का एक शख्स जोकि गुलशन का करीबी है, और सीए है का पैसा भी गुलशन ने राकेश के कारोबार में लगाया था। गुलशन और प्रवीण बक्शी ने उस पर दवाब बनाकर चैकों पर हस्ताक्षर भी कराए थे, और 100 रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट भी कराया था। एसएसपी ने बताया कि वह पूरा पैसा पांच प्रतिशत के ब्याज पर लेता था। इस हिसाब से उसके साढ़ू गुलशन को पैसा वापस करना था। हांलाकि उसने 98 लाख रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन गुलशन और प्रवीण बक्शी का कहना था कि अब भी एक करोड़ 39 लाख रुपये ब्याज सहित शेष हैं।
दूसरी और इंदिरापुरम के कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में बेटे रितिक बेटी रीतिका की हत्या कर पत्नी परवीन व संजना के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले गुलशन वासुदेवा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चार शवों का अंतिम संस्कार एक साथ हिंडन घाट पर हुआ जबकि संजना (गुलशन) का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मरने से पहले पांचों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार करने की मृतकों को इच्छा नहीं पूरी हुई।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *