Breaking News

मोबाइल फोन लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार–दिल्ली -एनसीआर में दर्जनों लूट की वारदात

mobile thieves, mobile phone theft, 3 arrested, sahibabad police, ghaziabad police,police arrested 3 mobile phone snatchers,circle officer sahibabad rakesh kumar,co sahibabad ghaziabad rakesh kumar, opposition news,oppositionnews, farman ali,ghaziabad,
police arrested 3 mobile phone snatchers,circle officer sahibabad rakesh kumar,

गाजियाबाद(11 नवंबर 2019)-दिल्ली एनसीआर में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार को शालीमार गार्डन से शहीद नगर जाने वाली रोड से 3 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों लुटेरे दिल्ली एनसीआर में मोबाइल फोन लूटने की वारदातों को अंजाम देते थे । उनके कब्जे से पुलिस एक तमंचा लूट के 13 एंड्राइड फोन बरामद किए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शालीमार गार्डन से सहीद नगर को जाने वाली रोड पर साहिबाबाद पुलिस ने जोहरी फॉर्म दिल्ली निवासी सलमान शालीमार गार्डन निवासी राहुल बिजनौर निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि चलते हुए खड़े लोगों को अपना निशाना बना कर उसे मोबाइल फोन लूट लेते थे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में यह लोग अभी तक 1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं उन्होंने बताया कि लोग अनजान लोगों को अच्छी कीमत पर बेचते थे उन्होंने यह भी बताया कि लूटे हुए व चोरी किये हुए मोबाईलों को अपने परिचित व्यक्तियों को नहीं बेचते और न ही खुद इस्तेमाल करते हैं जिस कारण सर्विलांस के माध्यम से भी जल्द पकड में नहीं आते थे। ये शातिर किस्म के अपराधी है जो अपराध में कई वर्षो से सक्रिय हैं तथा इन्होने सैकड़ो घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *