Commissionerate Ghaziabad
गाजियाबाद(25 दिसंबर2024)नए साल 2025 के शुभारंभ पर किसी तरह की गड़बड़ को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। नए साल को देखते हुए 26 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से 2 जनवरी 2025 शाम तक जिले में कुल 26 जगहों पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी ।सभी वाहन चेकिंग पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर और पूरी लाइट की व्यवस्था की जा रही है। अगर नशे में वाहन चलाया जा रहा या किसी तरह की गड़बड़ की तो हवालात की सैर हो सक्ती है। वाहन चेकिंग प्वाइंट्स पर 5 उपनिरीक्षकों के अलावा कम से कम 10 पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
इसको लेकर बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने ये गाइडलाइन जारी किया है। पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के मुताबिक कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत 10 हजार रूपये के जुर्माने तथा 6 माह के कारावास की सजा का प्राविधान है।
थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त भी 24 घंटे में दो बार वाहन चेकिंग प्वाइंट पर सरप्राइज विज़िट कर वाहन चेकिंग करेंगे।
इसका मकसद शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल लगाना, गाड़ी के छतों और बोनट पर बैठकर रील बनाने तथा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी करने से रोकना है।
31दिसंबर को ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान, रेस्टोरेन्ट, होटल, बार जहां भी नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहां निकास गेट के पास पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद होंगे। जो नशे की हालत वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
मदद मांगने पर अकेली महिला को घर छोड़ेगी पुलिस
अकेली महिला जिनको अपने ऑफिस या किसी कार्यक्रम के लिए घर से जाना होगा वह 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती हैं। 112 के पुलिसकर्मी उन्हें उनके घर तक एस्कॉर्ट करेंगे।