
बीजेपी का मैं भी चौकीदार अभियान आज एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाला है। बुधवार को होली से एक दिन पहले पीएम मोदी देश के 25 लाख लोगों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाले हैं। ये कॉन्फ्रेंसिंग “मैं भी चौकीदार” अभियान के अंतर्गत की गई पहल की सीरीज का एक हिस्सा है। इसके तहत पीएम मोदी देशवासियों से बातचीत करने वाले हैं। बीजेपी ने मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि ये कार्यक्रम शाम 4.30 बजे होने वाला है। पीएम मोदी होली के शुभ अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के अलावा मोदी 31 मार्च को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की करीब 500 जगहों पर उन चौकीदारों से बात करेंगे जो मैं भी चौकीदार अभियान से जुड़े हैं।