न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है और देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। कोरोना वायरस को लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री बेहद गंभीर हैं। आज भी उन्होने देशभर के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री महोदय ने पहले खुद कहा था कि भारत कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है साथ ही उन्होने दूसरे देशों के मुकाबले में भारत की कोशिशों की सराहना की थी। लेकिन इस सबके बावजूद जिस ढंग से देश में कोरोना के केस सामने आ रहें उससे सवाल पैदा होता है कि क्या हमारी मशीनरी ने प्रधानमंत्री महोदय की कोशिशों को समझा है, और उनकी मंशा को पूरा करने का सच्चे मन से प्रयास किया है। दरअसल इसमें कोई शक नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 घंटे काम करने की चर्चा पूरे देश में है। लेकिन क्या बगैर दूसरों के सहयोग के कोई भी अकेला व्यक्ति कामयाब हो सकता है। खुद प्रधामंत्री महोदय कहते हैं मेरी ताकत देश की 130 करोड़ की जनता है यानि हर भारतीय के सहयोग की पीएम महोदय को भी अपेक्षा है। बहरहाल इन्ही तमाम सवालों पर देखिए आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद। #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #primtimeazadkhalid #azadkhalid #primetimenewsazadkhalid #primetimenews_azad kahlid #pm_modi_meeting_azadkhalid #pm_modi_on_corona #coronafight_azadkhalid
Tags:azad khalidBoris Johnsoncorona preparationcoronaviruscoronavirus preparationsDELHIIndian railwaysIndira Gandhi International AirportKarnatakaLabour lawLOCKDOWNm vainkay naiduMamata Banerjeemaskmasks in parliamentMEMBER OF PARLIAMENTmigrant labourersNarendra Modinews with azad khalidpm modi meetingpm modi meeting newspm modi meeting todaypm modi meeting with cmPM Narendra Modiprime timeprime time azad khalidprime time newsprime time news azad khalidprime time news with azad khalidrajyasabhaTamil NaduWest Bengal